Connect with us

कुमाऊँ

गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंजा तराई का जंगल, मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े जबकि एक पुलिस का जवान घायल

एक बार फिर तराई गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा। इससे पहले भी पुलिस की बदमाशों से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। सितारगंज के जंगल में बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस पर जमकर फायरिंग कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

जानकारी देतेे हुुए कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन एसएसआइ सुधाकर जोशी अगुवाई में किया। जिसके बाद पुलिस टीम रंसाली जंगल से सटे नलई व बिजराटा आदि गांवों की ओर रवाना हो गई। एसएसआई जोशी ने गांव नलई में नदी किनारे ट्यूबवेल के पास दबिश देकर असलहाधारी बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने अपनेे को घिरता देख बाइक छोडक़र भागने लगे। तभी अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी हुई। इसमें बदमाशों ने कांस्टेबल संजय के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़े।

पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया गया और तीन बदमाश फरार हो गए। घटना में इस्तमेेल तीन बाइक, दो तमंचे व कारतूस बरामद किया है। पकड़ेे ये बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम ग्राम पहसैनी निवासी कुलदीप सिंह व टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी लखविंदर सिंह बताया। पुलिस ने कुलदीप के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस व लखविंदर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया। जबकि बिचुवा थाना नानकमत्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर, पहसैनी गांव निवासी हरजिंदर उर्फ जिंदर व राजदीप उर्फ राजा फरार हैं। एसएसआई जोशी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुक दमा दर्ज किया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी हैं।

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]