उत्तराखण्ड
चमोली- मलबा हटाती टीम पर ही आ गिरा पहाड़ की हिस्सा, बाल बाल बचे श्रमिक (वीडियो)

चमोली के जोशीमठ के निकट मंगलवार को बंद हुई सड़क अभी भी नहीं खुल पाई है। यहां पर एक मशीन मलबा हटा रही थी, तो पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गया, गानीमत रही की नीचे जो मजदूर और एसडीआरएफ की टीम वहां से भाग खड़ी हुई,लेकिन अचानक आए भारी बोलडर के कारण एक मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वही अभी तक मंगलवार को बंद हुआ नेशनल हाईवे सुचारू नहीं हो पाया है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) की मशीन मलबा हटाने में जुटी है।







