उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी में यहां बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन।
हल्द्वानी में जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर दो जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे, मेडिकल के छात्रों की कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास संख्या 1 और 2 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, तथा उसके आसपास की सारी गतिविधियों को अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति की आने जाने पर भी रोक लगाई गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। जब तक वहां पर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक स्थिति यथावत रहेगी, साथ ही जो छात्र कोविड से पॉजिटिव आए हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं।