उत्तराखण्ड
रुद्रपुर : तराई केंन्र्दीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में खैर प्रजाति के बड़ी संख्या में काटे गए पेड़…
महोदय अवगत कराना है तराई केंन्र्दीय वन प्रभाग रुद्रपुर उधम सिंह नगर पीपल पड़ाव रेंज के अंतर्गत आने वाले हरिपुरा बीट व पडकि़या बीट में खैर प्रजाति के बेस कीमती पेड़ो को विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और सुस्ती के कारण तस्करों द्वारा पेड़ काट दिए गए हैं काटे गये कीमती पेड़ो की संख्या लगभग 100 पेड़ों से अधिक है मेरे द्वारा हरिपुरा बीट मैं जाकर देखा गया तो बीच में अन्न प्रजाति जैसे गुटेल वह अन्य प्रजाति के पेड़ छोड़कर खैर प्रजाति का कोई भी पेड़ प्लॉट में नहीं छोड़ा तस्करों द्वारा
1- महोदय से निवेदन है तुरंत प्लॉट की कॉमबिग कराई जाए
2- कोम्बिग के समय शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए जिसे विभाग की लापरवाही की स्पष्ट सामने आए मेरे द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा
3- ये अवैध पातन जो हुआ है इसमें छोटे अधिकारी की कोई गलती नहीं है वर्तमान व पूर्व रेंजर से लेकर एसडीओ डीएफओ तक की घोर लापरवाही और उदासीनता का कारण है
4-एक वर्ष के अंतर्गत बीज बुआई और पौधा रोपण वाले प्लॉट लगभग सारे ही फेल है
5- पूरे तराई सेंटर की कॉमबिग कराई जाए हकीकत सामने आ जाएगी
6-पौधा रोपण वाले प्लॉट का फेल होने का कारण मृदा कार्य मानक के हिसाब से नहीं होना तथा मृदाकार्य करने वालों को पूरा पेमेंट नहीं देना अपने अपने हिसाब से अपने चहेतो के खातों में बिल कटवाना और उनके खातों से फिर नगद पैसा वापस कुछ कमीशन देकर वापस लेना मृदा कार्य को दूसरे लोगों से करवाना जो यूपी रामपुर के लोग होते हैं जिनको लकड़ी का लालच दिया जाता है और वह कम रेट में काम कर लकड़ियां ले जाते हैं
7-कभी भी अचानक गदगदिया रेंज पीपल पड़ाव रेंज के पास जाकर देखा जाए तो रामपुर वह सवार के तस्कर प्रवृति के लोग वहां हमेशा पाए जाते हैं जिनकी नजर हमेशा लकड़ी तस्करी की रहती है जो औने पौने रेटो में काम करके लकड़ी ले जाते हैं
8-जिस कारण विभाग के अधिकारियों को पैसा बच जाता है जिसे बचे हुए पैसे की बनदर बाट की जाती है
9-वृक्षारोपण प्लॉट की जांच कराई जाए जिसमें सारे तक खुलकर सामने आएंगे वन विभाग की क्या दुर्गति कर दी है बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है
महोदय से निवेदन है कि तत्काल खैर प्रजाति के पेड़ की काम्बिग कराई जाए वृक्षारोपण लौट की जांच बैठायी जाए जिसमें हमारे द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा वन पर्यावरण बचाने के लिए नारायण सिंह पिलख्वाल द्वारा पहल कटे हुए खैर प्रजाति के पेड़ो की फोटो
दिनांक 25-09-2025 को मेरे द्वारा खींची गई है सलग्न कर रहा हूं



