उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : एसपी सिटी और सीओ के नेतृत्व में चलाया गया सत्यापन अभियान,16 मकान मालिकों पर ₹1.60 लाख का जुर्माना…
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु सत्यापन व चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
दिनांक 07.07.2025 को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, तथा सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस की 06 टीमों द्वारा लाइन नंबर 01 से 18, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर, रेलवे बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में किरायेदारों, दुकानदारों, श्रमिकों, होटलों एवं ढाबों में ठहरे लोगों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
82 व्यक्तियों का चालान धारा 81/83 पुलिस अधिनियम के तहत किया गया, और ₹26,500 संयोजन शुल्क वसूला गया, 16 मकान मालिकों पर बिना सत्यापन किरायेदार रखने के आरोप में ₹10,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल ₹1,60,000 का जुर्माना लगाया गया। MV ACT के तहत 13 चालान – ₹3,000 शुल्क वसूला गया, COTPA ACT के अंतर्गत 05 चालान – ₹1,000 जुर्माना वसूला गया













