उत्तराखण्ड
कुमाऊँ के पांच जिलों को जोड़ने वाला पुल हुआ क्षतिग्रत, देखे वीडियो…
काठगोदाम से कुमाऊं मंडल के पांच जिलों को जोड़ने वाले रानीबाग पुल की रिटेनिंग दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते अल्मोड़ा, भवाली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
वही अब यात्रियों को बीर भट्टी के तरफ से पहाड़ के तमाम जनपदों को भेजा जा रहा है, देर रात हुई बारिश के चलते पुल की रिटेनिंग दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रानीबाग के पास नए पुल का काम भी चल रहा था, जिसमें निर्माणाधीन कंपनी के द्वारा पहाड़ों का काफी हिस्सा काट दिया गया था।
जिसके चलते पुल की रिटेनिंग दीवार काफी कमजोर हो गई थी, जिसके चलते देर रात हुई बारिश से पुल की रिटेनिंग दीवार जमींदोज हो गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
बीर भट्टी के रास्ते सभी कुमाऊं को जाने वाले यात्री अपना सफर तय कर रहे हैं, रानीबाग के पास पुलिस की टीम भी लगाई गई है, जो कि यात्रियों को बीर भट्टी वाले रोड पर डायवर्ट कर रही है ऐसे में प्रशासन और पुलिस को काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।