उत्तराखण्ड
नैनीताल के इस केंद्रीय विद्यालय के 82 छात्र हुए कोविड पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…
नैनीताल जनपद के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 82 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ विभाग सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, भवाली अल्मोड़ा हाईवे स्थित डूंगरपुर से सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे 11 छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिन्हें अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है और इनकी देखभाल डॉक्टरों की टीम कर रही है सीएससी गरम पानी के को कोविड सैम्पल प्रभारी मदन गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के 82 छात्रों को भी पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 70 बच्चों को बुखार खांसी और नाक बंद की शिकायत है वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौंन गांव में दूसरे शिक्षक भी कोविड-19 पॉजिटिव है, कोविड-19 पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आ गया है डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल ने बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में 450 बच्चों की सैंपलिंग की गई थी जिसमें 82 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं।