उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों पर डकैती और बलवा में हुआ मुकदमा दर्ज
Uttarakhand news आपसी रंजिश के बीच में घुसना एक पुलिस जवान को महंगा पड़ा। मामला उत्तराखंड के रुड़की का है, जहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास रहने वाले घायल ने एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों पर दुकान में घुसकर मारपीट व गल्ले से हजारों रुपये की नगदी ले जाने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित की तहरीर पर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को कब्रिस्तान के पास शेखपुरी निवासी सनव्वर ने बताया कि वह कबाड़ी की दुकान के साथ साथ जिम सेंटर भी चलाता है। बीते सोमवार देर रात शब्बू अपनी पत्नी फरहा और अन्य साथियों के साथ आया। जब उसने दुकान खोलने से मना किया तो उसने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच कांस्टेबल हसन जैदी ने भी शब्बू पक्ष का साथ दिया और मारपीट शुरू कर दी, आरोप है की जिम के अंदर तोड़फोड़ की गई।
वही आरोप यह भी लगाया कि गाड़ी की चाबी और काउंटर से करीब पांच हजार रुपये उठा लिए गए। कोतवाल ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शब्बू पुत्र महमूद, फरहा पत्नी शब्बू, सारिक पुत्र अब्दुल खालिक, अहतेशाम पुत्र कमरुज्जमा, निवासी शेखपुरी, आसो पत्नी बादशाह निवासी खतौली मुजफ्फरनगर और कांस्टेबल हसन जैदी निवासी रुद्रप्रयाग के खिलाफ बलवा, डकैती, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।