उत्तराखण्ड
जीआईसी के 30 छात्र-छात्राएं बीमार, क्षेत्र में मचा हड़कंप…
मोरी के बंगाण क्षेत्र के जीआईसी टिकोची में करीब 30 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। एक हप्ते से छात्र- छात्राओ के आंख व नाखून पीले पड़ने व उल्टी की शिकायत है।
सूचना पर पीएचसी आराकोट के चिकित्सक ने स्वास्थ्य कर्मियो के साथ विद्यालय पहुंच कर बीमार बच्चो की जांच की तथा उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सको ने कहा कि अधिकांश छात्र- छात्राओ में पीलिया की शिकायत है।
बंगाण क्षेत्र के जीआईसी टिकोची में छात्र- छात्राओ के आंख व नाखून पीले पड़ने के साथ ही छात्रों में उल्टी की शिकायते है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट के चिकित्सक डा.मयंक जुवांठा ने बताया कि विद्यालय में 8 बच्चो को पीलिया के लक्षण व 7 बच्चो ने पेट दर्द की शिकायत की है। उन्होने बताया कि सभी छात्र- छात्राओ से जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सही पता चल पाएगा। उन्होने कहा कि विद्यालय के सभी बीमार छात्र- छात्राओ का प्राथमिक उपचार किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र चौहान ने बताया कि विद्यालय में करीब तीस छात्र- छात्राओ को बीमारी की शिकायत है।