उत्तराखण्ड
राज्य में 18 से होगी चारधाम यात्रा, लेकिन सरकार के लिए खड़ी हुई ये नई चुनौती…
उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से इजाजत मिलने के बाद अब राज्य सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को खोले जाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं सरकार ने यात्रा को लेकर हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद तैयारियां शुरू करते हुए, कल यानी कि 18 सितंबर से चार धाम यात्रा को शुरू करने का फैसला लिया है। दरअसल राज्य में कोरोना के चलते चार धाम को रोका गया था, लेकिन लगातार लोगों की ओर से यात्रा को शुरू किए जाने की मांग के बाद सरकार ने कोर्ट में यात्रा को शुरू कराने की अपील की।
जिसके बाद बीते दिन हाई कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए चार धाम यात्रा को खोलने के आदेश दे दिए हैं हालांकि कोर्ट ने सरकार को यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को यात्रा के दौरान लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी तैयारी करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद अब सरकार की ओर से तैयारियों को लेकर फैसला सामने आया है आपको बता दें कि बीती 26 जून को हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी।
जिसके बाद अब सरकार ने फैसला सुना कर सरकार को कड़े नियमों के साथ इस यात्रा को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जहां एक तरफ यात्रा के शुरू होने से यात्रा से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं सरकार के सामने अब यात्रा के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने की सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं कोर्ट की ओर से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नियमों के साथ यात्रा कराना भी सरकार की बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर प्रदेश सरकार किस तरह यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ में कोरोना के नियमों का पालन कराकर यात्रा को सम्पन्न कराती है।