उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पेपर लीक मामले में CBI जांच के फैसले पर युवा मोर्चा ने किया सीएम धामी का धन्यवाद
हल्द्वानी : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज के पास भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम बीजेपी नैनीताल के ज़िला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट के निर्देशन में युवा मोर्चा के नेता भरत वल्दिया ने किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं के साथ न्याय की दिशा में एक साहसिक कदम है।इस दौरान कमल रावत, चंद्रप्रकाश देव, अमन बिष्ट, कुणाल गोस्वामी, लोकेश यादव, ऋतिक कुमार, यशराज डोगरा, अंकुर बिष्ट और करण श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।



