उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर उतरा युवा, यूथ कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला…
Haldwani news बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूरे प्रदेश में युवा सड़कों पर उतर गए हैं। हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है, यह लाठीचार्ज के जरिए युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा की कॉन्ग्रेस सड़क से सदन तक युवाओं के लिए लड़ाई लड़ेगी।
आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृव में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध किया गया।
इस मौके यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिन्स व महामंत्री प्रदीप नेगी ने कहाँ राज्य सरकार अंकिता हत्या कांड की सीबीआई जाँच से डर रही है, जिससे साफ होता है की सरकार के बड़े नेताओं का हाथ है।
पुतला दहन करने वाले आसिफ आली, राधा आर्या, सुहैल, शाहनवाज मालिक, सचिन राठौर, हाजी नाजिम, हाजी इस्लाम, उद्दीन जावेद मिकरनी, निखिल कुमार, रिजवान आँसारी, नाजिम आँसारी, शानू अल्वी, मयंक गोस्वामी, शाकिर अहमद, आयुष नागर, नदीम सैफी, बिलाल खान, ऐतेशम सलमानी, सलमान मिकरनी आदि थे।