उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के साथ युवाओं ने निकाली संकल्प यात्रा
लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आज किच्छा विधानसभा में युवा संकल्प यात्रा निकाली गई, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह, जसपुर विधायक आदेश चौहान, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगार युवा और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे,
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश के अंदर लगातार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, लेकिन राज्य सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही, भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ छलावा हो रहा है। लगातार भर्तियों के पेपर लीक हो रहे हैं, तो वहीं महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है। महिलाओं की रसोई का बजट लगातार बिगड़ रहा है।
सरकारी ऑफिसों में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे में राज्य के अंदर जंगलराज का माहौल बन गया है, उन्होंने कहा इस युवा संकल्प यात्रा का मकसद सरकार को यह बताना है कि प्रदेश का युवा और जनता अपने को ठगा महसूस कर रहा है और वह इसका बदला आगामी नगर निगम और लोकसभा के चुनाव में राज्य सरकार से अपने वोट की चोट से करेगा।