Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- रानीखेत की यशोदा ने किया भारत का नाम दुनिया में रोशन, इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में जीते तीन गोल्ड

Ranikhet news ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौडा़ कोठार की शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने आज से सिंगापुर में शुरू हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले ही दिन तीन स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीत कर देश -प्रदेश व विकास खंड का नाम रोशन किया है। आज से सिंगापुर में आरम्भ हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यशोदा कांडपाल ने पहले ही दिन ऊंची कूद, त्रिपग कूद और बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। हालांकि बाधा दौड़ को पूरा करते यशोदा चोटिल हो गई,उनके पैर में चोट आई।

चिकित्सक के परीक्षण व उपचारोपरांत यशोदा ने दूरभाष पर बताया कि अब सब सामान्य है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व यशोदा कांडपाल राष्ट्रीय सिविल सर्विस मीट खेल चुकी हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में यशोदा ने आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर बाधा दौड़, ट्रिपल जंप और ऊंची कूद में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। चार दिनों तक चली आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में हुआ था। जिसमें शिक्षिका यशोदा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। इतना ही नही पिछले माह दूसरी खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखंड की इस शिक्षिका ने चार सौ, 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण तथा त्रिपग कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व विकास खंड का नाम रोशन किया था।

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गत 30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित हुई थी। इधर आज इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने पर खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के खेल प्रेमियों, शिक्षक समुदाय ने यशोदा कांडपाल की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]