उत्तराखण्ड
यमकेश्वर- लोकसभा चुनाव को लेकर सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी और विधायक रेनू बिष्ट ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम पौड़ी लोकसभा सह प्रभारी हेमन्त द्विवेदी, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट व यमकेश्वर विधानसभा प्रभारी नीरज पाथरी ने संयुक्त रूप से यमकेश्वर विधानसभा में कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विधानसभा के पांचों मण्डल की बैठक ली और संगठन के कार्यो पर चर्चा की।
वही हेमंत द्विवेदी ने भाजपा पदाधिकारियों में लोकसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा भरने का कार्य किया और उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी लेकर जनता के बीच जा रहा है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान यमकेश्वर मण्डल अध्यक्ष अनिल रावत दुगड्डा मण्डल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, स्वर्गाश्रम मंडल अध्यक्ष अरविन्द नेगी, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भरतलाल, नवनीत राजपूत, राजाराम डोबरियाल, बृजेश चतुर्वेदी, सुरजीत राणा, सोनू बिष्ट समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।