उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा- सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ गुरदेव सिंह ने आयोजित की कार्यशाला…
संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आज परिवहन विभाग के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई और इससे संबंधित पंफ्लेट भी वितरित किए गए।
इस कार्यशाला मे उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारण और निदान के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय गुणवत्ता युक्त हेलमेट, चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन संचालित करते हुए मोबाइल का प्रयोग न करने, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने आदि के संबंध में जानकारी दी और छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति स्वयं से पहल करते हुए समाज को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे के द्वारा भी सड़क सुरक्षा के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस कार्यक्रम मे डॉ प्रभाकर जोशी, महेंद्र प्रकाश, दीपचंद जोशी, भावना, रेनू मेहता के साथ-साथ परिवहन विभाग के शुभम जोशी, मनदीप देव एवम् घनश्याम आदि उपस्थित रहे।