उत्तराखण्ड
युवा विधायक संजीव ने आखिर क्यों लिखा सीएम और वित्त सचिव को पत्र…?
नैनीताल क्षेत्र के युवा विधायक संजीव आर्य ने श्रमिक, व्यापारी वर्ग को बाजरबंदी के कारण हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की है। उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत और वित्त सचिव को पत्र लिख बाजार खोलने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के कारण दैनिक श्रमिकों, व्यापारियों समाज के निम्न आय वर्गों तथा विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लाखों परिवारों के समक्ष विकट आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं सभी व्यवसायों को अत्यधिक क्षति पहुंची है, लेकिन इसका सबसे अधिक प्रभाव निर्धन दैनिक श्रमिकों पर पड़ा है। इसलिए अब कोरोना पॉजिटिविटी दर कम होने पर बाजारों का खोला जाना जरूरी है।
विधायक संजीव आर्य ने पत्र में ये भी जिक्र किया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नैनीताल शहर, भवाली, भीमताल , रामगढ़ इत्यादि स्थानों में बाजार बन्द होने के कारण यहां के दुग्ध उत्पादक, सब्जी उत्पादक, पुष्प उत्पादक एवं फल उत्पादक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। पर्यटन व्यवसाय के बंद होने के कारण असंगठित क्षेत्र के निर्धन फड़ व्यवसायी, टूरिस्ट गाइड, नाव चालक घोडे वाले तथा लाखों की संख्या में होटलकर्मी अपनी तंगहाली के कारण दो जून की रोटी कमा पाने में असमर्थ है।
उन्होंने व्यापारियों एवं अन्य व्यवसायों हेतु लिए गये ऋण पर ब्याज एवं मूल ऋण की किस्तों को वापिस जमा करने की अवधि में विस्तार देने के लिए कहा है। कहा कि कोरोना महामारी की पहले और दूसरे फेज में सभी प्रकार के व्यवसायों के 01 वर्ष से भी अधिक अवधि तक बंद रहने से प्रत्येक क्षेत्र में व्यापारियों व दैनिक मजदूरी से जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों की कमर टूट गयी है और उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। उपरोक्त परिस्थितियों में राज्य सरकार को राज्य के बेरोजगार हो चुके ऐसे श्रमिकों जो अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाने में असमर्थ हैं। उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक स्तर पर ऋणों एवं उस पर ब्याज की किस्तों को वापिस लोटाने की समय अवधि के विस्तार हेतु प्रयत्न करने अग्रणीय पहल की जानी उचित होगी, जिससे इस गंभीर एवं विनाशकारी समयाविधि में व्यापारी वर्ग को सशक्त कर राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके।