उत्तराखण्ड
खनन माफियाओं पर आख़िर क्यों सरकार मेहरबान, नदी में बना डाली सड़क, प्रशासन बेख़बर…
प्रदेश में इन दिनों खनन माफियाओं द्वारा खनन जोरो से किया जा रहा है, कांग्रेस प्रदेश की धामी सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते आ रही है। वही उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के समीप डुंडा क्षेत्र में एक खनन कारोबारी ने बिना अनुमति के भागीरथी नदी पर सड़क बना दी। इसके लिए बोल्डर व मिट्टी भरकर नदी का प्रवाह भी रोका गया है। इतना कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर डुंडा क्षेत्र में एक खनन कारोबारी ने बिना अनुमति के भागीरथी नदी पर सड़क निर्माण कर दिया। यहां कुछ दिनों भागीरथी नदी में जेसीबी आदि मशीनों से रात में कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर भागीरथी के प्रवाह को प्रभावित कर सड़क बनाई गई है। उसके दूसरी ओर खनन कारोबारी का पट्टा स्वीकृत है। जब ग्रामीणों ने उक्त कार्य की सूचना दी, तब पुलिस ने मौके पर जाकर सड़क निर्माण रुकवाया। लेकिन तब तक खनन कारोबारी नदी के आधे से अधिक हिस्से में सड़क निर्माण कर चुका था।
सड़क निर्माण के लिए जेसीबी की सहायता से भीगीरथी नदी में बड़े-बड़े बोल्डर डालकर इनके ऊपर मिट्टी बिछाई गई है। प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी।