उत्तराखण्ड
नेता प्रतिपक्ष के आवास पर व्यापारियों ने क्यों किया प्रदर्शन…
हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अब बाजारों को खुलवाने को लेकर पूरी तरह से आंदोलन के मूड में आ गया हैं। व्यापारियों द्वारा आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के आवास पर उन्ही के सामने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष से बाजार खुलवाने कि मांग की हैं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापरियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश से सरकार पर दबाव बनाने की मांग की हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा का कहना है कि कोविडकाल में व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर हो गया हैं, तो वही दूसरी तरफ सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जिस तरह से बाजार खोंलने को लेकर बयान दिया है, किसी के दबाव में बाजार नही खोला जाएगा जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में काफी रोष हैं, इसलिए आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के आवास पर सरकार को चेताने के लिये प्रदर्शन किया हैं,
व्यापरियों की सरकार से यह मांग हैं सरकार को छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ बाजार को खोला जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके, वही इस मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल से फोन पर बात करके बाजार को जल्द खुलवाने को लेकर कोई हल निकालने की बात कही है।।