उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जन समाधान हो तो ऐसा, कमिश्नर दीपक रावत ने नौ साल बाद वापस दिलवाई महिला की जमीन, महिला बोली थैंक्यू साहब…
Haldwani news- मण्डलायुक्त दीपक रावत के शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण, विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई, दर्ज शिकायतों का आयुक्त दीपक रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद के सम्बन्ध में आई जिसका आयुक्त ने राजस्व निरीक्षक, भूमि विक्रेता एवं क्रेता के साथ संवाद कर अधिकांश भूमि विवादों का मौके पर समाधान किया।
जनसुनवाई में आयुक्त ने हेमा पालीवाल को 9 वर्षो के पश्चात भूमि का कब्जा दिलाया वापस, हेमा पालीवाल ने आयुक्त का धन्यवाद किया।
विगत जनसुनवाई में हेमा पालीवाल निवासी ग्राम रामडी आनसिंह ने विजयपुर धमोला कालाढूगी में वर्ष 2014 में भूमि क्रय की गई थी, भूमि की रजिस्ट्री एव दाखिल खारिज होने के बावजूद विक्रेता द्वारा कब्जा नही दिया जा रहा था। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने उक्त भूमि की जांच कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये थे। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर हेमा पालीवाल के अनुरोध को सही पाया, तथा हेमा पालीवाल को भूमि का कब्जा 30 जून 2023 को दिलाया।