उत्तराखण्ड
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखण्ड दौरे पर ‘हरदा’ का तंज, जानिए क्या कहा…
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसा, हरीश रावत ने कहा कि चुनावी मौसम है और नेता दूर रहें यह कैसे हो सकता है… आज अरविंद केजरीवाल देहरादून आ रहे हैं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मॉडल की बात कर, उत्तराखण्ड की जनता को प्रलोभन देने का प्रयास करेंगे, एक गुजरात मॉडल से आज पूरा देश परेसान है।
उसी तरीके से दिल्ली को दिखाकर उत्तराखण्ड में पैर जमाने का प्रयास आम आदमी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। पर देवभूमि की देवतुल्य जनता सब जानती है… आइए आपको भी पढ़ा दें पूर्व मुख्यमंत्री ‘हरदा’ ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल के देवभूमि दौरे को लेकर क्या कहा…
चुनावी_मौसम और नेता दूर रहें, कैसे हो सकता है श्री Arvind Kejriwal जी भी देहरादून पधार रहे हैं, वो दिल्ली मॉडल की बात करेंगे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जो तबाही दिल्ली में मचाई, ऑक्सीजन, ऑक्सीबेड, आईसीयू बेड और दवाओं के लिए जिस प्रकार से दिल्लीवासी तरसे तो अरविंद जी बड़ी मेहरबानी अपने इस दिल्ली मॉडल को अपने ही बस्ते में बंद रखियेगा।
रहा सवाल बिजली-पानी का पानी के बिना जिस तरीके से दिल्ली के बड़े हिस्से में हर साल त्राहिमाम-त्राहिमाम हो रही है, कम से कम उत्तराखंड में सरकार तो बड़ी नालायकी से चल रही है। मगर ऐसी त्राहिमाम पानी के बिना उत्तराखंड में अभी नहीं मचा है। वैसे ये जो तथाकथित मॉडल हैं, गुजरात मॉडल से देश दु:खी है और दिल्ली मॉडल उस पर पड़े में दो लात के समान होगा तो आप अपना दिल्ली मॉडल यहीं संभालकर रखिए, उत्तराखंड में केवल उत्तराखंडियत वाला मॉडल चलेगा।