उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा काटेगी मौजूदा विधायकों के 25 टिकट… जानिए क्या है वजह।
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा बेहद संजीदा है, क्योंकि वह दोबारा से उत्तराखंड की सत्ता पर वापसी चाहती है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन बेहद बारीकी से किया जा रहा है, ताकि भाजपा एक बार फिर से प्रचंड बहुमत में आ सके।
राज्य के नवनियुक्त युवा सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, हाल ही में भाजपा की एक बैठक में युवा मुख्यमंत्री और 60 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है, कि संघ और भाजपा के अपने सर्वे के बाद भाजपा के लगभग 25 मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं।
इनमें से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुछ विधायक और मंत्री भी हो सकते हैं। तो वही भाजपा के कई ऐसे विधायक और मंत्री हैं, जिनके प्रदर्शन से संघ और भाजपा आलाकमान संतुष्ट नही है, ऐसे में कई बड़े चेहरे टिकट को लेकर दिल्ली में संघ और भाजपा के नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं। तो वही कुछ नए चेहरे जो की टिकट की जुगत में लगे हैं, वह भी केंद्रीय आलाकमान को अपनी ताकत का एहसास कराने में जुटे हैं।
अगर युवाओं को मौका मिला तो वह जरूर अपने आप को साबित करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि प्रदेश के अंदर जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में भाजपा किसी भी हालत में सत्ता छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए पार्टी के उम्मीदवार का चयन सोच समझकर किया जाएगा, साथ ही कुछ नए चेहरे पर भी पार्टी दांव खेल सकती है। मौजूदा विधायकों में वरिष्ठतम लोगो को उम्र का हवाला देकर पार्टी बाहर बैठा सकती है।