उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- सीएम धामी से मिलने पहुंचे नाना, पहाड़ी टोपी पहनाकर किया स्वागत
देहरादून- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम आवास पर दोनों की बीच काफी देर तक चर्चा हुई, जिसमें उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने पर विचार विमर्श किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाना पाटेकर को पौधा देकर सम्मानित भी किया। साथ ही उन्हें पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका आभार प्रकट किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस अवसर पर नाना पाटेकर से प्रदेश में लागू नई फिल्म नीति को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है। मालूम हो कि नाना अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं। इन दिनों वह रुद्रप्रयाग और चमोली के रमणीक स्थलों पर एक मराठी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया था और परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद महाराज से भी भेंट की थी। नाना देवभूमि की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां का माहौल काफी शांत और खूबसूरत है। यहां के लोगों का व्यवहार सरल और सौम्य है।