उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कॉलोनाइजर्स को कमिश्नर दीपक रावत की चेतावनी… साथ ही जमीन खरीदने वालों से की यह अपील
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज कैंप ऑफिस में जन समस्या सुनी। जिसमें जमीन विवाद से जुड़े कई मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। जिसपर लगातार कमिश्नर दीपक रावत द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है और उनके द्वारा पीड़ितों को इंसाफ भी दिलाया जा रहा है।
आज उनके जन मिलन कार्यक्रम में कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने कॉलोनाइजर की शिकायत की है। जिसमें कॉलोनाइजर द्वारा पार्क की जमीन को बेचने की कोशिश की जा रही है, जिस पर कमिश्नर ने शिकायतकर्ताओं को कहा कि कॉलोनाइजर्स कॉलोनी में पार्क की जमीन को नहीं बेच पाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह पार्क की जमीन पर सीसीटीवी लगाए, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा की प्राधिकरण के नियमों के हिसाब से कोई भी कॉलोनाइजर पार्क की जमीन को नहीं बेच सकता है।
क्योंकि कॉलोनी बनाने के समय पार्क को नक्शे को दर्शाया गया होता है, ऐसे में यदि कोई कॉलोनाइजर्स पार्क की जमीन को बेचता है, तो उनके खिलाफ लैंड फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण अपने स्तर से भी मामले की सुनवाई करेगा। वही उन्होंने जमीन की खरीद करने वाले लोगों से अपील की है जमीन खरीदने से पहले लोग जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज एक बार चेक करें और खरीदने के समय पेमेंट चेक से या आरटीजीएस के माध्यम से करें, ताकि भविष्य में जमीन फर्जी वाले के मामले ना हो सके।