उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जलाकर उतारा मौत के घाट, विभाग ने दिए FIR के निर्देश
कही गुलदार की दहशत लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है, तो कही पिंजरे में कैद गुलदार को लोगों ने जलाकर मार डाला। यह अजीबोगरीब घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले की है, पौड़ी के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में फंसे गुलदार को आक्रोशित भीड़ ने जलाकर मार डाला।
आरोप है कि मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम के काफी समझाने के बावजूद भीड़ ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने डीएफओ से मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को काफल लेने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला था।
सोमवार रात को गुलदार ने सपलोड़ी पास कुलमोरी गांव में भी एक महिला पर हमला कर दिया। सोमवार की रात को गुलदार सपलोड़ी गांव में लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया था। पौड़ी के वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि, पिंजरे में कैद गुलदार को लोगों ने मौके से नहीं ले जान दिया और पिंजरे के ऊपर घास आदि डालकर आग लगा दी। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों की खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।