उत्तराखण्ड
रुद्रपुर : मेयर नहीं चौकीदार बनकर करूंगा जनता की सेवा : विकास शर्मा

विकास शर्मा रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने अपने गृह क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 फुलसुंगा में दक्ष चौक पर आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की सोच सिर्फ भाजपा के पास है। कांग्रेस केवल झूठ और अफवाहों की राजनीति करती है। हर बार झूठ का सहारा लेकर चुनाव में उतरने वाली कांग्रेस को पहले भी जनता ने सबक सिखाया था अब एक बार फिर जनता इन्हें सबक सिखाकर इनका सफाया करेगी। मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा भाजपा की नीतियां स्पष्ट और जनहितैषी हैं। कांग्रेस केवल झूठ और प्रपंच रचकर जनता को गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का डर दिखाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है, जबकि सीएम धामी से उनकी खुद बात हुयी है उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोई ऐसा काम नहीं होने देंगे जो जनभावनाओं के विपरीत हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विकास विरोधी है और इस विकास विरोधी मानसिकता का जनता 23 जनवरी को बदला लेगी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमने रूद्रपुर के विकास का जो रोड मैप तैयार किया है वह रूद्रपुर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने का







