उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- जोशीमठ में भू-धंसाव बना आफत, कड़ाके की ठंड में घरों से बेघर हुए लोग… (वीडियो)
चमोली के जोशीमठ में भू धंसाव बढ़ता जा रहा है। मारवाड़ी वार्ड में जेपी कंपनी के आसापास आवासीय भवनों में दरारें आने से पुश्ता भी ढहने लगे है। देर रात यहां मिट्टी वाला पानी निकलने लगा, और जमीन धसने लगी।
पुरा जोशीमठ क्षेत्र इस समय भू धंसाव से परेशान हैं। लोग रात में सो नहीं पा रहे है। बीते कई दिनों से भू धंसाव में काफ़ी तेज़ी आई है। बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर भी एक दो स्थानों में मोटी दरारें पड़ने से सड़क भी धंसने लगी है।
कड़ाके की ठंड में लोगों को भू धंसाव का डर सता रहा है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह से जेपी के आवासीय कॉलोनी में पानी का रिसाव हो रहा है। भू धंसाव जोशीमठ शहर के लिए आफत बनता जा रहा है। कई लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं, जबकि कुछ परिवारों को तहसील प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
दरारें धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। जिसकी जद में लगभग 570 से अधिक घर शामिल हैं, जिनमें से लगभग 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, राज्य सरकार के निर्देश के बाद आईआईटी रुड़की, वाडिया इंस्टीट्यूट और आपदा प्रबंधन की टीम प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही है। कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जोशीमठ पहुंचेंगे, जहां पर वह प्रभावितों के साथ मुलाकात करेंगे, राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण करेंगे, साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।