उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी – ‘दीदी-भुली महोत्सव’ में सीएम धामी ने की शिरकत, भो रासो नाच करके ‘दीदी-भुली का बढ़ाया उत्साह (देखे वीडियो)
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को समर्पित ‘दीदी-भुली महोत्सव’ में प्रतिभाग करने मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। जंहा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोड-शो में भाग लिया,रोड शो पेट्रोल पंप बस स्टैंड से भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा।
दीदी-भूली महोत्सव में करीब 15 हजार से भी ज्यादा की संख्या में जन-समुदाय मुख्यमंत्री के स्वागत में जुटा। रोड शो के रूट पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया पुष्पवर्षा कर लोग ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
उसके बाद सीएम ने रामलीला मैदान लगाए स्थानीय उत्पाद स्टालों एवं विकसित भारत-विकसित ग्राम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और साथ ही 103 करोड़ की जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जिसमें से मुख्यमंत्री ने 57 करोड़ 38 लाख लगात की 24 योजनाओं का शिलान्यास एवं 45 करोड़ 37 लाख लगात की 38 योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही यूजेवीएन तिलोथ विधुतगृह के नवीनीकरण उच्चीकरण एवं पुनरोद्वार कार्य का लोकार्पण भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में जनपद आग्रणी कार्य कर रहा है।जल जीवन मिशन में भटवाड़ी ब्लॉक ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है सीएम महिलाओं द्वारा ऊखल में धान कूटने पर अपने बचपन के दिनों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा है प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो मंत्र है उस और उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम भो रासो नाच करते नजर आए और जमकर झूमे।