Connect with us

उत्तराखण्ड

गौलापार : माँ सूर्य देवी सांस्कृतिक समिति द्वारा उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का किया गया आयोजन…

गौलापार/मदनपुर, 13 जनवरी 2026 — माँ सूर्यदेवी सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में मंगलवार को इलाइट पब्लिक स्कूल, मदनपुर (गौलापार) में भव्य उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संस्कृति तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े भारी उपस्थिती दिखी और कार्यक्रम को कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी मौजूदगी से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र एवं गोवा) भगत सिंह कोशियारी ,मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि विधायक मोहन बिष्ट राज्य मंत्री रेनू अधिकारी तथा समिति के अध्यक्ष मुकेश बेलवाल मण्डल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी जी , पूर्व विधायक नवीन दुमका, प्रकाश गरजोला अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। इन गणमान्य अतिथियों ने आयोजन की भव्यता और सांस्कृतिक पहल की सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने पर आयोजकों को बधाई दी।

महोत्सव में पारंपरिक लोकनृत्यों, लोकवाद्यों और हिमालयी लोकसंस्कृति के रंग बिखरे दिखे। स्थानीय कलाकारों ने कोंवा, रूद्र और अन्य लोकनृत्यों के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। मेले में पारंपरिक भोजन तथा विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिनमें स्थानीय शिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी दिखाई गई। बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजनात्मक झूले व आकर्षण केंद्र भी रहे, जिससे माहौल में उत्सव का रौनक बनी रही।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल उत्तरायणी त्यौहार का सांस्कृतिक उत्सव मनाना था, बल्कि स्थानीय कला, परंपरा और समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी रहा। समिति अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने कहा कि यह पहल क्षेत्रीय कला व संस्कृति को बचाने तथा युवा पीढ़ी के बीच लोकपरंपराओं को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। (उक्त वक्तव्य आयोजक द्वारा सारानुसार प्रस्तुत किया गया।)

कार्यक्रम में स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी को भी स्थान दिया गया — आयोजकों ने मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें इच्छुक नागरिक स्वेच्छा से रक्तदान कर सकेंगे। समितियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक रक्तदान कर इस सामाजिक गतिविधि में सहयोग करें।

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, सांसद अजय भट्ट, विधायक मोहन बिष्ट तथा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, पूर्व विधायक नवीन दुमका ने मंच से आयोजकों व कलाकारों को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन और बढ़ाने की प्रेरणा दी। उनके आगमन से कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ और स्थानीय समुदाय का उत्साह देखते ही बनता था।

कार्यक्रम की सफलता के लिए माँ सूर्यदेवी सांस्कृतिक समिति, गौलापार-चौरगलिया की पूरी टीम सहित इलाइट पब्लिक स्कूल के स्टाफ और स्थानीय स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने अंत में सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी सांस्कृतिक पहल जारी रखने का आश्वासन दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के सभी पदाधिकारी प्रकाश गरजोला, राजेन्द्र बिष्ट, उमेश चुफाल, किशोर चुफाल, बसंत सनवाल, शोभन सिंह राठौर , जगदीश नौला, कैलाश कन्याल, ललित आर्य , भास्कर बोरा, बसन्त आर्या, पूरन कोटलिया, सुमन चुफाल, गीता चुफाल, दीपा चुफाल, नवीन जोशी , राजेंद्र तिवारी, अजय बिष्ट, नरेंद्र कन्याल, ललित परगाई , राजेंद्र जागी, गोविंद मिश्रा, विक्रम बिष्ट, मनीष पलड़िया, नरेंद्र मेहरा, पूरन चुफाल, पूरन मेहता आदि लोग रहे|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]