उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- सिलेंडर की आग का तांडव, घर हुआ खाक, चार मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत…

देहरादून जिले के दुरस्त क्षेत्र त्यूणी के एक घर में लगी भीषण आग। घटना में दो परिवार की चार बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। आग लगने वाला घर शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी का था। यह मकान चार मंजिला था, जिसे पूरी लकड़ी से तैयार किया गया था, जिसमें 6 परिवार निवास करते थे।
आग लगने की वजह गैस सिलेंडर बदलते समय सावधानी नहीं बरतनी बताई जा रही है। घटना के समय आग से घिरे घर के अंदर दो परिवारों की चार बच्चियां फ़स गयी, आग की चपेट में आकर जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । लकड़ी का घर होने की वजह से पूरा घर जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
वही फायर बिग्रेड की इस घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर बिग्रेड की गाड़ी मे पानी ही नहीं था। जब आग लगने की घटना हो गई उसके बाद फायर ब्रिगेड पानी भरने गई, जिसका कि स्थानीय लोगों ने विरोध किया और फाइर ब्रिगेड के खिलाफ नारे भी लगाएं। लापरवाही के चलते चार मासूम बच्चियों को बचाने में नाकाम रहे, और उन्हें जान गवानी पड़ी।







