Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- छात्रावास में घटिया भोजन परोसने पर हुआ हंगामा, दो दिन से भूख हड़ताल पर छात्र, मचा हड़कंप

Uttarakhand news छात्रावास में घटिया भोजन परोसने के चलते छात्र हड़ताल पर बैठ गए, जिसके बाद छात्रावास प्रशासन में हड़कंप मच गया। चम्पावत जिले के लोहाघाट में डॉ. बीआर अंबेडकर छात्रावास में घटिया भोजन मिलने से भड़के छात्र, बीते दो दिन से भूख हड़ताल पर हैं, छात्रों का कहना है कि रविवार रात बैगन की सब्जी में कीड़े मिलने की शिकायत के बावजूद खाने में सुधार नहीं किया गया है, जिसके विरोध में उन्होंने रविवार रात से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

छात्रों ने भोजन व्यवस्था के लिए अधिकृत ठेकेदार को बदलने और खाने में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी, जिसके बाद छात्रावास में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने व कैंटीन ठेका बदले जाने के आश्वासन के बाद में छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म की, ज्ञात हो कि इस छात्रावास में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था है, छात्रावास के कैंटीन ठेकेदार का कहना है कि भोजन की वर्तमान दरें प्रति छात्र प्रतिदिन 69 रुपये है, जिसमें तीन टाइम खाना दिया जाता है।

महंगाई को देखते हुए भोजन की दर बहुत कम है, वह खुद यह ठेका छोड़ना चाहता है, वही छात्रों की शिकायत पर छात्रावास के निरीक्षण पर पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत का कहना है कि उनकी ओर से छात्रावास में प्रति छात्र बजट बढ़ाने के लिए कई बार निदेशालय को पत्र भेजा गया है। फिलहाल 69 रुपये प्रति छात्र प्रतिदिन के आधार पर भोजन की व्यवस्था है, कम राशि होने से भोजन के लिए ठेकेदार भी नहीं आते हैं।

छात्रों की आपत्ति के बाद वर्तमान ठेकेदार को हटाते हुए राजीव नवोदय स्कूल के ठेकेदार के जरिए भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, साथ ही छात्रों की भूख हड़ताल खत्म करा कर उन्हें भोजन करने के लिए सहमत कर लिया गया है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]