Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड- कोविड का बढ़ता प्रकोप, एक की हुई मौत, आए 310 नए मामले…

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं आज प्रदेश के 12 जनपदों में कोविड के 310 नए मामले सामने आए हैं तो वही अभी तक उत्तराखंड में ओमिक्रोन के 8 मामले आए हैं आज राज्य में कोविड से एक मरीज की मौत भी हुई है, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कोविड का आंकड़ा 345963 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज 111 मरीज ठीक होकर अपने घर को गए हैं।

पूर्व प्रदेश में अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 331509 हो गयी है। 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 310 नए लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें राजधानी देहरादून में 192 ,हरिद्वार में 26 , नैनीताल जिले में 26, उधमसिंह नगर में 13 , पौडी में 34, टिहरी में 03, चंपावत में 02 , पिथौरागढ़ में 05 , अल्मोड़ा 05, बागेश्वर से 02, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 01 लोगो की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 345963 मरीजों में से 331509 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6380 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7420 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 654 है। इधर रिकवरी रेट 95.82 प्रतिशत पहुंच गया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]