उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में बोले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, कांग्रेस ने हर कदम पर महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। हमें महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के बेहद खुशी है। हमारी चिंता इस बात को लेकर है कि जिस राजनीतिक अधिकार महिला आरक्षण के लिए भारतीय महिलाएं पिछले 13 वर्षों से इंतजार कर रही हैं, उसके लिए उन्हें और कितने साल इंतजार करना पड़ेगा।
यशपाल आर्य ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद अब हम सबकी चिंता इस बात को लेकर है कि, महिला आरक्षण धरातल पर कब लागू होगा। उन्होंने कहा कि, 2001 में संशोधित हुए अनुच्छेद 82 के अनुसार 2026 के बाद पहली जनगणना के आंकड़े जारी होने से पहले परिसीमन नहीं हो सकता। यानी 2031 में ही परिसीमन हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अधिकांश राजनीतिक विश्लेषक इस तथ्य को नकार रहे हैं कि परिसीमन आयोग की फाइनल रिपोर्ट मिलने में ही तीन से चार साल तक का समय लगता है ।
पिछले परिसीमन आयोग ने पांच साल का समय लिया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की मांग है कि महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू किया जाय और जातिगत जनगणना करवाकर SC, ST और OBC महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जाए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, देश की महिलाओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी है ।
तब से लेकर वे वर्तमान समय तक देश की तरक्की के लिए पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही हैं । उन्होंने कहा कि कई मामलों में महिलाओं ने स्वयं को पुरुषों से अधिक सक्षम सिद्ध किया है। इसलिए महिला आरक्षण बिल को लागू करना चाहिए।