उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- इस जिले के जिलाधिकारी को हुआ कोरोना, डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट स्टाफ समेत जनता से की गई अपील
जिलाधिकारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले के अधिकतर अधिकारी अपना कोविड टेस्ट कराने के साथ ही होम आइसोलेशन पर चले गए हैं। मामला है चंपावत जिले का जहां जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर अपना कोविड परीक्षण कराया गया, कोरोना की जांच करने पर उनकी कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिसके बाद जिलाधिकारी एकांतवास में चले गए हैं, वहीं जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी कोराेना संबंधित कोई भी लक्षण लगते है तो वह तुरंत अपनी जांच कराए, साथ ही कोविड नियमों का पालन भी अवश्य करें।