आध्यात्मिक
हल्द्वानी: छोटा कैलाश शिवरात्रि मेले से पहले हंगामा, अधिकारियों की गैरहाजिरी पर विधायक भीमताल नाराज़(वीडियो)
हल्द्वानी: 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटा कैलाश में आयोजित होने वाले मेले से पहले प्रशासनिक स्तर पर हंगामे की स्थिति देखने को मिली। मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल और विधायक भीमताल द्वारा संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, लेकिन कई जिम्मेदार अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने कड़ी नाराज़गी जताई।
बैठक के दौरान मंदिर से जुड़ी दो समितियों के बीच व्यवस्थाओं को लेकर टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। इस पर विधायक भीमताल ने दो टूक शब्दों में मंदिर समितियों से व्यवस्थाओं को लेकर जवाब मांगा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विधायक कैड़ा बैठक छोड़कर जाने लगे, जिसके बाद मौजूद अधिकारियों ने उन्हें रोककर स्थिति को संभाला। बाद में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवरात्रि मेले से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के बाद विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर छोटा कैलाश में होने वाला मेला भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु सुंदर यादें लेकर लौटें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में छोटा कैलाश को देश-विदेश में एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।





