उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी : आपदाग्रस्त क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक राहत कार्यों मे जुटे,आपदा से हुए नुकसान लिया जायजा…
उत्तराखंड उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक राहत कार्यों मे जुटे हैँ चित्र सेवा कार्यउत्तरकाशीजल प्रलय आपदा प्रभावित उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल के सुदूर ग्रामों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पहुंच रहे है।स्वयंसेवकों की पहली टीम का पहला लक्ष्य आपदा प्रभावितों को दो हफ्ते का राशन किट पहुंचाना है उसके बाद एक टीम उनके नुकसान का जायजा लेना और उनके लिए सहायता जुटाने का काम कर रही है।उत्तराखंड में भारी बारिश कहर जारी है। इस दौरान उत्पन्न हो रही प्राकृतिक आपदाओं से सड़क पुल बह रहे है। आपदा प्रभावित गांवों में पहुंचना आसान नहीं रह गया है। पहाड़ के सुदूर गांवों में स्वयंसेवकों और पूर्व सैनिकों की मदद से पगडंडियों के रास्ते स्वयंसेवक वहां पहुंच कर राशन किट पहुंचा रहे है।संघ ने ऐसी राशन किट पूर्व में यहां आई आपदाओं के दौरान भी बनाई थी जिसमें दो हफ्ते का राशन बांध कर दिया गया था।पौड़ी जिले के सैंजी ग्राम और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच दो हफ्ते का राशन किट का वितरण किया, रेदुल, कलगडी ग्राम में आपदा में राहत कार्य ने सेवक करते हुए स्वयंसेवकों को देखा जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तरकाशी के तत्वधान में धराली में आई भीषण आपदा के लिए स्वयंसेवकों की एक टोली ने हर्षिल भटवाड़ी गंगनानी और धराली से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के घर राशन किट पहुंचाई और यहां हुए नुकसान का जायजा लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने का काम किया है। ये रिपोर्ट देहरादून केंद्र को प्रेषित की जा रही है जहां से यहां के लिए मदद पहुंचाने के काम किए जाने है।स्वयंसेवकों ने धराली आपदा क्षेत्र का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है इसमें स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनके माध्यम से जानकारी जुटाई गई। संघ ने क्षेत्र में रहने वाले स्वयंसेवकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों से भी बातचीत कर रिपोर्ट बनाई है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ने जिन लोगों के परिवारों के सदस्य इस भीषण आपदा में अपनों को खोया है उनके प्रत्येक परिवार से मिलकर उनके प्रति संवेदना प्रकट की।संघ की टोली ने आपदा प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि इस दुखद घड़ी में संघ उनके साथ खड़ा है।संघ टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत के माध्यम से जो भी कुछ जानकारी मिली उसमें जिनकी मृत्यु और लापता लोग भी शामिल है।संघ ने लोगों से अपील भी की है कि उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए इसके लिए पूर्व में संचालित उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के बैंक अकाउंट का नंबर जारी किया है। ये समिति पूर्व में भी उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदाओं में मदद के लिए जन सहयोग से सबसे आगे रहती आई है।उत्तराखंड में संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल ने कहा है कि ये समय पीड़ित लोगों के साथ खड़े रहने का है। सरकार भी मदद कर रही है लेकिन समाज को भी इस दुःख दर्द में मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि राशन किट का वितरण चल रहा है। संघ, पीड़ितों की हर तरह से मदद करेगा,हमारे स्वयंसेवक,निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है।”70 वर्ष की आयु में भी विभाग संघचालक श्री गुलाब सिंह नेगी जी नौजवानों की भांति सेवा कार्य मे जुटे हैँ यह स्वयंसेवकों को उर्जा और प्रेरणा प्रदान करने वाला उदाहरण है।”



