उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जेल में बंदियों की सुविधा के लिए मिली आधुनिक एंबुलेंस, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी
हल्द्वानी जेल में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जेल के अंदर बंदियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की, जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे एवं अन्य अधिकारों के साथ आयोजित कार्यक्रम में अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा को रवाना किया। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जेल के अंदर बंदियों से उनका हाल-चाल जानते हुए सरकार द्वारा उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की,
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी जेल में बंदियों की काफी संख्या रहती है, ऐसे में किसी की तबीयत खराब हो जाए या किसी को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाना हो, उसके लिए एंबुलेंस सेवा का होना बेहद जरूरी है। पूर्व में जेल प्रशासन सरकारी खर्चे से बंदी को अस्पताल ले जाता था, जिसमें काफी खर्च आता था। ऐसे में उनके द्वारा सीएसआर फंड के जरिए एम्बुलेंस की मदद जेल को की गई है, ताकि समय-समय पर बंदी अपने इलाज के लिए अस्पताल लिए जा सके।