उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: IAS अंशुल भट्ट के नेतृत्व में दिवाली पर मिलावटखोरों पर शिकंजा, मिठाइयों की दुकानों से लिए गए सैंपल
हल्द्वानी: दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग ने शहर में मिठाइयों की जांच अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को ट्रेनी आईएएस अधिकारी अंशुल भट्ट के नेतृत्व में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने कालाढूंगी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान में छापा मारा। इस दौरान टीम ने मौके से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।अधिकारी अंशुल भट्ट ने बताया कि दीपावली के समय मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है, जिससे मिलावट की संभावना भी बढ़ जाती है। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लिए गए सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। दीपावली तक शहर में फूड एंड सेफ्टी विभाग का विशेष अभियान जारी रहेगा।





