Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून: खनन निदेशक राजपाल लेघा के कुशल नेतृत्व में विभाग को मिली बड़ी सफलता,खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं की सफलता पर उत्तराखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली/देहरादून: खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास और जनकल्याण के उद्देश्य से भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा 09 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जिला खनिज फाउन्डेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास (DMF Trust) की गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की अवधि में पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन कल्याण जैसे क्षेत्रों में खनन प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की लेखा परीक्षा रिपोर्टों के 90% समय पर पूर्ण किए जाने की उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा उत्तराखंड की ओर से मोहम्मद काज़िम रज़ा, खान अधिकारी, जनपद हरिद्वार को प्रदान किया गया।कार्यशाला के दौरान उत्तराखंड की एक और उपलब्धि को भी सराहा गया। जनपद बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेजों में खगोल विज्ञान, व्यावहारिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं (Astronomy Labs) को प्रेरणादायक सफलता की कहानियों के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इन प्रयोगशालाओं को भारत सरकार की PMKKKY (प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना) कॉफी टेबल बुक में भी स्थान मिला है।इस अवसर पर भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड के निदेशक राजपाल लेघा के कुशल नेतृत्व में विभाग को यह बड़ी सफलता मिली है ऐसे उन्होंने कहा कि यह सम्मान राज्य की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]