उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- MBPG कॉलेज के दो छात्र गुटों में भिड़ंत, कोतवाली पहुंचे छात्र नेता
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में सितंबर माह के अंदर होने वाले छात्र संघ चुनाव से पहले छात्र संगठनों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। आज एमबीपीजी कॉलेज में दो छात्र संगठनों के छात्रों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें एक युवक घायल हुआ है,
एक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है तो दूसरा निर्दलीय छात्र नेता के साथ जुड़े हुए लोग हैं, दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई है। उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की, वही सीओ भूपेन्द्र धौनी ने कहा छात्र संघ चुनाव नजदीक है ऐसे में दो छात्र संगठनों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रचार कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई और मामला मारपीट ने तब्दील हुआ पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था का पालन कराया जा रहा है पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस दोनों पक्ष की बात को समझ रही है, अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जल्दी सिटी मजिस्ट्रेट और एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन के लोगों से बातचीत करके शासन चुनाव को शांतिपूर्वक किस तरह से संबंध कराया जा सकता है इसको लेकर नियम बनाया जाएगा