उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- रामनगर हाईवे पर टस्कर हाथी का आतंक, बड़ा हादसा टला

हल्द्वानी: रामनगर मार्ग पर सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब जंगल से भटककर हाईवे पर आए टस्कर हाथी ने सड़क पर हड़कंप मचा दिया। ये घटना रामनगर वन प्रभाग के बेलगड़ क्षेत्र की है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों और राहगीरों ने अचानक हाथी को सड़क पर आते देखा।
सबसे खौफनाक मंजर तब सामने आया जब एक छोटी पिकअप वैन सामने से आ रही थी, तभी टस्कर हाथी ने चिंघाड़ते हुए गाड़ी की ओर दौड़ लगा दी। लेकिन वाहन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ से काम लेते हुए गाड़ी को तुरंत रिवर्स कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह हाथी अचानक सड़क पर आ गया और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ दिगंत नायक ने बताया, “हमें सूचना मिलते ही टीम तुरंत रवाना हुई। हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।”
उन्होंने बताया कि इस समय गेहूं पकने का सीजन है, ऐसे में जंगली हाथी अक्सर भोजन की तलाश में आबादी की ओर आ जाते हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों के सिमटते दायरे और खाने की तलाश में जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख करना गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। वन विभाग की तत्परता से आज एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्थानीय लोगों और यात्रियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।







