उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों का किया सम्मान, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
विजय दिवस यानी 16 दिसंबर वो दिन है ज़ब सन 1971 में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे, आज़ का दिन भारत के जाबाज़ सैनिकों के शौर्य को याद करने का है। 16 दिसंबर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के लगभग 93000 जवानों ने भारत के सामने सरेंडर किया था जिसका नतीजा हुआ की नए देश बांग्लादेश बना, विजय दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, पूर्व सैनिकों और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर तीन वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया, इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने कहा की आज का दिन उन वीर सैनिको को याद करने का है जब हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, 1971 का युद्ध इतिहास के पन्नों में सबसे कम 13 दिनों तक चला जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय सेना के आगे घुटने टेक दिए,