उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसएसपी के निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड में यातायात पुलिस की चली क्रेन, संचालकों में हड़कंप…
Haldwani news हल्द्वानी शहर में अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड के संचालन का गोरखधंधा जोरों से चल रहा है।जिसका संज्ञान नैनीताल एसएसपी ने लिया, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश के बाद ट्रेफिक इंस्पेक्टर राकेश मेहरा और उनकी टीम ने आज डीएम कैंप ऑफिस के ठीक सामने पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से चल रहे टैक्सी स्टैंड में खड़ी गाड़ियों को क्रेन लगाकर हटाया है,
साथ ही उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश मेहरा ने कहा कि अवैध तरीके से शहर में टैक्सी स्टैंड का संचालन नहीं होने दिया जाएगा, कड़ी चेतावनी देते हुए कहा यदि दोबारा से यहां पर गाड़ियां लगाई गई तो उनके विरुद्ध कोर्ट का चालान या गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
वही उन्होंने बताया की शहर में अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड की शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं, जिनका चिन्हीकरण किया जायेगा और कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया है।