उत्तराखण्ड
जंगल मे ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज…
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिक लड़की को बहाने से जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार है।पीड़ित पक्ष ने काठगोदाम थाने में शिकायत की,शिकायत मिलने पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु परासर ने पुलिस टीम के साथ पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी हासिल की। इसके साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया। एसओ विमल मिश्रा ने बताया की आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।