उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्यापारी को धमकी भरा फोन और मैसेज, जांच में जुटी पुलिस…
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उत्तराखंड के एक व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। व्यापारी उत्तराखंड के हरिद्वार से है। बताया जा रहा है कि व्यापारी को पहले फ़ोन पर धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
अब व्यापारी को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी का मैसेज भेजा गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिंह ने विशेष टीमों का गठन कर घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। बीते नौ मार्च को हार्डवेयर कारोबारी संतोष माहेश्वरी के पुत्र शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल नंबर पर फोन कर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब बीते दिनों फिर से शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल नम्बर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी दी गई। रंगदारी संबंधी टैक्स मैसेज भेजा है। जिसके बाद से व्यापारी ने यह सूचना पुलिस को दे दी है।मोबाइल कॉल और मैसेज आने के बाद गंभीरता दिखाते हुए उत्तराखंड पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है।