उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पोषण अभियान कार्यक्रम से पहले रास्ता भटक गई रेखा आर्या, अंकिता हत्याकांड पर प्रभारी मंत्री ने कही यह बात
नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्य को लामाचौड़ हल्द्वानी में पोषण अभियान कार्यक्रम में शामिल होने जाना था, लेकिन प्रशासन और पुलिस की चूक के चलते व कार्यक्रम स्थल पहुँचने से पहले वो रास्ता भटक गई और कार्यक्रम में काफी देर से पहुंची, जिसको लेकर उनके द्वारा कार्यक्रम में भी रास्ता भटक जाने की बात कही गई थी।
जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी मे राष्ट्रीय पोषण अभियान के समापन समारोह में शिरकत की इस दौरान उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की, रेखा आर्य ने कहा कि लैंगिक समानता और शिक्षा की समानता को देखते हुए राज्य सरकार कई विशेष कार्यक्रम चला रही है, उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में बेटी के जन्म होने पर उसके परिवार वालों को यह महसूस ना हो कि बेटी उन पर बोझ है। इसको देखते हुए बेटी के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक की सभी योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है…
अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाने के सवाल पर रेखा आर्य ने कहा कि एसआईटी की टीम को लीड भी एक महिला अधिकारी कर रही हैं और यह तय है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी टीमें सही दिशा में जांच कर रही है…और अंकिता भंडारी के आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा…