कुमाऊँ
आशीष दुम्का को मिली ग्वालसेवा युवाशक्ति में यह जिम्मेदारी, उत्तराखण्ड के युवाओं को जोड़ने का है यह एक मंच
उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा द्वारा संगठन को गति देते हुए उत्तराखंड में युवाओं को संगठन से जोड़ते हुए ग्वालसेवा युवाशक्ति प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हल्द्वानी के युवा व्यवसाई आशीष दुम्का को मनोनीत किया है।
बता दें कि आशीष दुम्का देवभूमि युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं तथा अच्छे कारोबारी हैं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आशीष दुम्का ने बताया कि वह व्यापार के साथ साथ सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है, उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के युवाओं को जोड़ने का यह एक प्रभावशाली और मजबूत मंच है। दुम्का ने कहा कि कोविडकाल खत्म होते ही उनके टीम द्वारा पूरे प्रदेश का भ्रमण कर ग्वालसेवा को लेकर बेहतर रणनीति बनाई जाएगी जो देवभूमि के हित मे होगी।