उत्तराखण्ड
यह इनामी अपराधी 23 साल बाद आख़िर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…
अपराधी अपराध करने के बाद फरार हो गया आपने तो बहुत सुना होगा, पर जब अपराधी जेल से भाग गया हो 23 साल बाद पकड़ा जाए, तो सोचों वह पुलिस से बचने के लिए 23 साल तक कहां छुपता छुपाता रहा होगा। मामला है पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट जेल से भागने का है, पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।
23 साल से फरार पांच हजार का इनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद यह ख़बर आग की तरह फैलनी शुरू हो गई है। सन 1997 में फेरी कर कपड़ा से कमाए रुपयों के बटवारे को लेकर की गई हत्या का अभियुक्त जेल गया, सन 1998 में वह डीडीहाट जेल से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी, अपनी पहचान छिपाकर वह चंडीगड़ में रहने लगा था। पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे आखिर यह अपराधी चढ़ ही गया।