उत्तराखण्ड
इस मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में क्यों उखड़ने लगी सड़के, भाजपा नेता सुरेश तिवारी के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने दिए यह आदेश।
शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़कों की घटिया गुणवत्ता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कालाढूंगी क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात करते हुए, सुरेश तिवारी ने क्षेत्र में बन रही खराब सड़कों को लेकर एक ज्ञापन दिया।
उनका कहना है कि क्षेत्र में कई सड़कें ऐसी हैं जिसके निर्माण के बाद महज 15 दिन में उखड़ जा रही हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है, भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने उनसे कई बार की थी, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने की मांग की, उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से प्रदेश सरकार सड़कों का निर्माण करवा रही है। लेकिन सरकारी पैसे का दुरुपयोग
घटिया गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करके किया जा रहा है। इस दौरान सुरेश तिवारी द्वारा कोटाबाग के मूसाबंगर से बजनियाहल्दु सड़क मार्ग बनवाने का भी प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी को यह भरोसा दिलाया कि सड़को को लेकर मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग इस तरह से नहीं होने दिया जाएगा।