उत्तराखण्ड
देहरादून : धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय…
ब्रेकिंग देहरादून कैबिनेट में आज 6 मामले आएउच्च न्यायालय में अधिष्ठान कार्यालय में दो पदों का किया सृजन , वरिष्ठ प्रमुखनिजी सचिव और आशुलिपिक पदों पर सृजन उधम सिंह नगर जिले में 9.918 है0 जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटित की गई।देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेट बनाया गया। पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी। राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के लिए योजना को लाया गया है। 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार सब्सिडी में राशि दी जाएगी उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवाँ वार्षिक प्रतिवेदन 2023- 24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया गया।





